नाबालिग से रेप, युवक फरार
रायपुर। अपराध है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है,रोज कहीं न कहीं कोई इस प्रकार की घटना सामने आ रही है।
राजधानी में नाबालिग से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि नाबालिग को युवक दवाई दिलाने के बहाने ले गया और फिर उसके साथ बलात्कार किया। इस मामले में राजधानी की विधानसभा पुलिस ने धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है।
घटना विधानसभा थाने के दोंदेखुर्द इलाके की है। आरोपी तिल्दा का निवासी हैं और काम से दोंदेखुर्द आता जाता रहता था। युवक ने कल दोपहर को युवती को अपनी बातों में फंसाकर भगा ले गया। सुनसान इलाके में अपनी गाड़ी रोककर युवती से बलात्कार किया और फिर शाम को उसके गांव दोंदेखुर्द में छोड़ दिया। जब लड़की घर पहुंची तो उसके परिजनों ने पूछताछ की। नाबालिग ने बताया कि युवक उसे अपने साथ ले गया था, जहां उसके साथ रेप किया गया। घरवालों ने आरोपी युवक की शिकायत आज सुबह विधानसभा थाने में की। इस मामले में विधानसभा टीआई अश्वनी राठौर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ 202/17 धारा 363, 376,506 व 4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है।