एसडीएम द्वारा अवैध बोर खनन पर वाहन जब्त
मुंगेली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार मुंगेली जिले में बिना अनुमति के बोर खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। अनुविभाग मुंगेली अंतर्गत ग्राम सुरीघाट में आज 9 मई को बिना अनुमति के बोर खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मुंगेली श्री अमित गुप्ता द्वारा उक्त बोर वाहन क्रमांक केए 01 एमजे 3459 एवं सहायक वाहन क्रमांक टीएन 28 एवाय 9636 को जब्त कर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है।
इसी प्रकार पूर्व में भी अवैध रूप से बोर खनन करते पाये जाने पर 7 मई को मुंगेली तहसील क्षेत्रांतर्गत ग्राम बांकी में चमारी मार्ग पर बिना अनुमति के बोर खनन कर रहे वाहन क्रमांक केए 01 एमए 6539 एवं सहायक वाहन क्रमांक केए 01 एसी 9569 तथा 29 मार्च 2019 को ग्राम नवागांव (घु.) से बोर वाहन क्रमांक केए 151 एमई 4255 व केए 01 एसी 8277 एवं 11 अप्रैल 2019 को ग्राम बरेला से बोर वाहन क्रमांक केए 01 एमएफ 4698 जब्त कर कलेक्टर को उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया था एवं भविष्य में पुनरावृत्ति करने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दिया गया है।