महिला की हत्या, नाबालिग गिरफ्तार
बेमेतरा। घर में घुस कर महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया है। कल सुबह 7.30 बजे थाना नांदघाट पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गनियारी निवासी हीरा बाई डहरिया पति चरण डहरिया की घर में घुस कर हत्या कर दी गई थी। निरीक्षक परसराम पटेल के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल में पहुंच कर पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि काले रंग का पेंट शर्ट पहने एवं मुह में पीले रंग का गमछा ओढ़े व्यक्ति को संदिग्ध हालत में घर से बाहर निकलते देखा था। जिस पर गनियारी निवासी संदिग्ध नाबालिग बालक को संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया।
पूछताछ में नाबालिग बालक ने बताया कि सुबह चोरी करने की नीयत से डहरिया के घर घुसकर पेटी और कपड़ों को तलाशने के दौरान हीरा बाई ने देख लिया तथा गाँव वालों को बताने व पुलिस को रिपोर्ट लिखाने की बात कहने पर कमरे में रखे वजनदार प्लास्टिक के डिब्बा को उठाकर उसके चेहरे तथा गुंडी से चेहरा व सिर में वार कर हीराबाई की हत्या कर दी। नाबालिग बालक को अभिरक्षा में लिया गया।