क्षतिग्रस्त नहर-नालियों को ठीक कर करने निर्देश- चुरेन्द्र
रायपुर। संभागायुक्त जी.आर. चुरेन्द्र ने कहा है कि गर्मी के मौसम में निस्तारी उपयोग के लिए सभांग अंतर्गत तालाबों को भरने के लिए नहरों से पानी दिया जा रहा है, इसका संतुलित और बेहतर उपयोग सुनिश्चित हो तथा किसी भी रूप में पानी का दुरूपयोग नही होना चाहिए। उन्होंने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और जल संसाधन विभाग के संभागीय व जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि टुटे-फूटे नहर नालियों के कारण बहुत सा पानी बेकार हो जाता है अत: अपने क्षेत्रातंर्गत जहां भी नहर-नालियां क्षतिग्रस्त व टूटी-फूटी है उसे जनसहभागिता, श्रमदान से तत्काल ठीक कराया जाये। क्षतिग्रस्त जलाशयों और तालाबों का तत्काल सर्वे कर मरम्मत हेतु आवश्यक कार्यवाही कर इसे 15 जून के पहले अनिवार्य रूप से इसे पूर्ण कर लिया जाए। नहर-नालियां जिन-जिन गांवो से होकर गुजरती है वहां उसके जल का बेहतर व संतुलित उपयोग हेतु एक जल प्रबंधन समिति के माध्यम से इसकी मानिटरिंग की जाए। इस कार्य हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, अनुविभागीय अधिकारी कृषि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार आदि अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाना चाहिए।
