बृजमोहन के जन्म दिन पर पूजा-अर्चना
रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जन्म दिवस पर राजधानी में आज जगह-जगह समर्थकों ने पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा था। बृजमोहन हालांकि शहर से बाहर हैं लेकिन उनके समर्थकों में खुशी के इस मौके पर भारी उत्साह है। काफी संख्या में लोग उनके बंगले पर भी एकत्रित हुए और मुंह मीठा कर एक दूसरे को बधाई दी। कुछ ने दूरभाष पर भी श्री अग्रवाल से बात भी की। भाजयुमो प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में बुढेश्वर चौक स्थित बुढेश्वर मंदिर भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना व दुग्धाभिषेक कर बृजमोहन अग्रवाल के दीर्घायु जीवन होने की कामना की। इस अवसर पर भाजपा पुरानी बस्ती मंडल अध्यक्ष चूड़ामणि निर्मलकर,केदार धनगर,राज गायकवाड,जय प्रकाश देवांगन,मंजू श्रीवास्तव,करण यादव,अमित कुमार,लव यदु ,गुड्डू साहू,दुर्गेश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
