आचार संहिता हटते ही बदलेंगे कई शराब दुकान
रायपुर। शराब दुकानों की सर्वे रिपोर्ट के बाद उन्हें दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। चिहांकित दुकानों को आचार संहिता के बाद शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिन स्थानों पर शराब दुकानों का लोगों द्वारा खोले जाने का विरोध हो रहा था, उन्हें अन्यंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव बनाया गया है, लेकिन अभी इन्हें स्थानांतरित किए जाने की योजना नहीं है।
लाखेनगर में बीच चौक पर शराब दुकान है, जबकि इसके आसपास स्कूल और मंदिर है। वहीं प्राइवेट अस्पताल भी है। इसके यहां खोले जाने के पूर्व स्थानीय लोगों ने महीने भर से धरना-प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद इसे खोल दिया गया। एक बार फिर लोगों ने हटाने के लिए आबकारी विभाग को आवेदन दिया है। इसके अलावा खमतराई और संतोषी नगर स्थित शराब दुकान है। यहां के भी स्थानीय नागरिकों ने दुकान खाले जाने का विरोध जताया था। इसके लिए यहां के लोगों ने प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई थी। इसे भी आबकारी विभाग ने संज्ञान में लिया है।अब दुकानों को खोले जाने से पूर्व वहां की वस्तु स्थिति से अवगत होने के लिए भौतिक सत्यापन करेंगे, ताकि फिर किसी तरह का विरोध न हो सके।