मुंगेली के अचानकमार टाइगर रिजर्व में फैली आग
मुंगेली। मुंगेली के अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगलों में आग फैल गई है. आग पर काबू पाने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है. लमनी के बीट क्रमांक में फैली आग 337, 338, 332, 333 टाइगर पाइंट एरिया भी आग की चपेट में है. अब आग बोइरहा रेंज की तरफ बढ़ रही है. कीमती पेड़ और वन्य जीवों की सुरक्षा खतरे में है.हालांकि आग को बुझाने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है।