मोदी के लिए प्रचार करेंगे शिवरतन,चंदेल व अजय
रायपुर। भाजपा व कांग्रेस के प्रादेशिक नेता अपनी पार्टी के बड़े नेताओं के लिए प्रचार करने लगातार कूच कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा की टीम रवाना हो गई है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, विधायक शिवरतन शर्मा, व नारायण चंदेल के नेतृत्व में भाजपाई लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। इस मौके पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि देश एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहता है। चंद्राकर ने कहा कि वे पार्टी के निर्देश पर पहले लखनऊ जाएंगे , उसके बाद वाराणसी जाएंगे।