योगी ने ली चौबे के स्वास्थ्य की जानकारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को हार्ट अटैक आने के कारण लखनऊ के हास्पिटल में दाखिल कराया गया है। उन्हे दोपहर बाद माइनर आईसीयू में शिप्ट किया गया है। चुनाव प्रचार के सिलसिले में भाजपा व कांग्रेस के अधिकांश नेता इन दिनों लखनऊ,अमेठी व रायबरेली में हैं। जानकारी मिलने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी स्वास्थ की जानकारी ली और अस्पताल प्रबंधन को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इस वक्त उनके साथ सहयोगी मंत्री शिव डहरिया, कवासी लखमा, विधायक शैलेष पांडेय भी मौजूद हैं। परिवार के सदस्य भी लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं।