तीन सगी बहन घर से लापता,पुलिस जांच में जुटी
रायपुर। तीन सगी बहनों का एक साथ घर से लापता हो जाने की खबर से हडकंप मच गया है। अभी बिलासपुर में एक मामले को पुलिस सुलझा पायी थी कि राजधानी के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सारे बिंदुओं पर पड़ताल शुरू कर दी है। मामला सिविल लाइन थाना इलाके के गांधीनगर का है.
पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चियां अपने पिता के साथ रहती थी. मां की मौत हो चुकी है. पिता के साथ रहना उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था. इसी बीच बड़ी बहन का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह अपने दोनों छोटी बहनों को युवक के साथ लेकर कहीं भाग गई है. लेकिन यह जानकारी सही है या कुछ और वजह है पुलिस पूछताछ कर रही है। तीनों बहने अपने पिता के साथ गांधीनगर में रहती थी और न्यू शांति नगर स्थित शासकीय गर्ल्स स्कूल में 8वीं, 9वीं और 10वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी. फिलहाल सिविल लाइन पुलिस थाने में मामला दर्ज कर बच्चियों की तलाश कर रही है।