विराट की घर वापसी पर गृह मंत्री जताई खुशी
रायपुर। बिलासपुर में कारोबारी के छह साल के बेटे विराट को आखिरकार पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चुंगल से निकालकर सकुशल घर पहुंचा दिया है. परिवार के बीच हर्ष का माहौल है. ऐसे में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्वीट कर विराट की सकुशल घर वापसी पर खुशी जताते हुए पुलिस को बधाई दी है.साहू ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि विराट की सकुशल घर वापसी पर मैं छत्तीसगढ़ पुलिस, बिलासपुर पुलिस और उनकी टीम के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। प्रदेश की 2.55 करोड़ जनता की सुरक्षा और प्रदेश में कानून-व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस एवं छत्तीसगढ़ सरकार दृढ़ संकल्पित है।