सेक्टर अधिकारी को शो-कॉज नोटिस जारी
बेमेतरा। लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के कारण एक सेक्टर अधिकारी श्री एस.के. काठले (सहायक संचालक शिक्षा विभाग बेमेतरा) को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार श्री काठले के सेक्टर में आने वाले मतदान केन्द्रों में मॉक-पोल की प्रक्रिया सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सौपी गई थी। लेकिन श्री काठले द्वारा मतदान केन्द्रों में मॉक-पोल प्रक्रिया की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरती गयी थी।