जांजगीर-चांपा में 66.31 प्रतिशत मतदान

जांजगीर-चांपा में 66.31 प्रतिशत मतदान

जांजगीर-चांपा। लोकतंत्र में हर वोट का बराबर महत्व होता है। अमीर-गरीब, युवा-बुजूर्ग, महिला-पुरूष सहित समाज के हर वर्ग को मताधिकार सामान रूप से प्राप्त है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता व साक्षरता के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों का परिणाम भी सामने आने लगा है। लोकसभा निर्वाचन 2019 में जांजगीर-चांपा जिले के 63.31 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया है। जबकि लोकसभा निर्वाचन 2014 में जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में 61.54 प्रतिशत और लोकसभा निर्वाचन 2009 में 48.57 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया था।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस लोकसभा चुनाव में जिले के 8 लााख 42 हजार 524 अर्थात 66.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 4 लाख 30 हजार 282 पुरूष और 4 लाख 12 हजार 242 महिला मतदाताओं ने वोट किया। जांजगीर-चांपा जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में सक्ती विधानसभा क्षेत्र में 70.58 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं जैजैपुर में 61.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। विगत दो लोकसभा निर्वाचन की तुलना में वर्ष 2019 में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। उल्लेखनीय है कि जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में जिले के 6 विधानसभा सहित बलौदाबाजार-भांठापारा जिले के दो विधानसभा कसडोल और बिलाईगढ़ भी शामिल हैं। सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.