कड़ी निगरानी में रहेंगे ईवीएम मशीनें,स्ट्रांग रूम में जमा
रायपुर। राज्य की सात सीटों पर कल शाम तक मतदान कराने के बाद सभी मतदान दल देर रात तक लौट आए। सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनें स्ट्रांग रूम में जमा कर दी गई है। रायपुर जिले की ईवीएम, वीवीपैट मशीनें सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी गई। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।
प्रदेश में तीसरे और आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव मंगलवार को कराए गए। ये चुनाव रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा सीटों पर हुए। वहां के 15 हजार 408 मतदान केंद्रों में सुबह से मतदान शुरू हुआ, जो शाम तक चला। इस दौरान वहां करीब 68 फीसदी वोट डाले गए।
चुनाव आयोग से जुड़े अफसरों का कहना है कि सभी जिला मुख्यालय या उसके आसपास ईवीएम, वीवीपैट मशीनों को रखने स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। सभी मतदान दलों ने वापसी के साथ ही अपने ईवीएम और वीवीपैट मशीन आदि वहां जमा कर दिए हैं। इन सभी मशीनों की वहां कड़ी निगरानी की जा रही है। स्ट्रांग रूम के बाहर टीवी डिस्पले भी लगाए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी का तुरंत पता चल सके। राजनीतिक दलों से भी कहा गया है कि वे स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा के तौर पर अपने प्रतिनिधि तैनात कर सकते हैं। प्रदेश में तीन चरणों में ही लोकसभा चुनाव कराया गया।
