Britain General Election: UK प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने किया आम चुनाव की तारीख का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग…..

अंतरराष्ट्रीय डेस्क(Bns)। यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) में होने वाले आम चुनाव का ऐलान हो गया है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को घोषणा कर बताया कि ब्रिटेन में 4 जुलाई को जर्नल इलेक्शन होंगे। अपने एक बयान में 44 वर्षीय पीएम सुनक (Prime Minister Rishi Sunak) ने कहा, ‘आज पहले मैंने संसद को भंग करने का अनुरोध करने के लिए महामहिम राजा से बात की थी। राजा ने यह अनुरोध स्वीकार कर लिया है और हमारे यहां 4 जुलाई को आम चुनाव होंगे।’ पीएम ऋषि सुनक ने संसदीय चुनाव के लिए तारीख का ऐलान अपने डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय के बाहर खड़े होकर किया। उन्होंने कहा कि वो कई लोगों की सोच से पहले देश में आम चुनाव करा रहे हैं। यह एक साहसिक कदम था क्योंकि उनकी पार्टी चुनावों में पिछड़ रही है।

https://x.com/RishiSunak/status/1793340772390932961

बीते दिनों प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा था कि इस वर्ष की दूसरी छमाही में आम चुनाव होंगे, उन्होंने ब्रिटेन की संसद में देश की अर्थव्यस्था को लेकर भी कई अच्छी खबरें दीं। उन्होंने बताया कि देश में महंगाई दर कम होकर 2।30 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। अपने भाषण में ब्रिटेन के पीएम ने विपक्ष की ‘लेबर पार्टी’ पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल देश की अर्थव्यवस्था को खतरे में डाल देगी। आपको बता दें कि अक्टूबर 2022 में कंजर्वेटिव सांसदों द्वारा संसद में सबसे बड़ी पार्टी का नेता नियुक्त किए जाने के बाद, यह मतदान पहली बार होगा जब सुनक प्रधानमंत्री के रूप में जनता का सामना करेंगे। पीएम सुनक ने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अब ब्रिटेन के लिए अपना भविष्य चुनने का समय आ गया है।

https://x.com/ANI/status/1793351896016826755

उन्होंने अपनी सरकार की तथाकथित योजनाओं की भी चर्चा की जिसने कोविड-19 महामारी के दौरान व्यवसायों का समर्थन किया। गौरतलब है कि 2016 में ब्रेक्सिट जनमत संग्रह के बाद ये तीसरा मौका है, जब पीएम सुनक मतदाताओं को लुभाने के लिए बेहतर आर्थिक डेटा का लाभ उठाना चाहते हैं। पूर्व-फाइनेंसर के प्रमुख वादों में से एक यह था कि 2022 के अंत में 11 प्रतिशत से अधिक की रिकॉर्ड ऊंचाई से एक वर्ष के भीतर मुद्रास्फीति को आधा कर दिया जाएगा। मार्च में मुद्रास्फीति लगभग तीन साल के निचले स्तर 2।3 प्रतिशत पर आ गई। मंत्री जेरेमी हंट ने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि योजना काम कर रही है।’ इस बीच ब्रिटेन की राजनीति को करीब से जानने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि चुनाव मे विपक्षी लेबर पार्टी से पिछड़ रहे सुनक बेहतर आर्थिक स्थिति से बढ़त पाने की कोशिश कर सकते हैं।

https://x.com/DDNewslive/status/1793563480664191405

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.