नये मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने में पहली बार लिया हिस्सा
मुंगेली। लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए नये युवा मतदाताओं में उत्साह एवं जोश दिखाई दिया। वोट से ही ताकतवर होता है। लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय प्राथमिक शाला करही मतदान केंद्र में 18 वर्षीय कु. मंजू नेताम एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्रा कु. भारती श्रीवास, मो. बशीर खां वार्ड के फल बेचने वाला राजू साहू और मीनू कुम्भकार ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने उत्साह से पहली बार मतदान किया। कु. भारती श्रीवास ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान किया। इसी तरह गांधी वार्ड मतदान केंद्र क्रमांक 95 प्राथमिक शाला स्कूल में कु. अंजली देवांगन ने उत्साह से पहली बार मतदान किया। उन्होने कहा कि मतदाता होने का गर्व है।
