स्वीप मतदाता जागरूकता मैच में पुलिस विभाग की टीम बनी विजेता
जांजगीर-चांपा। जिले के कांसा, कोसा, कंचन की नगरी चांपा स्थित भालेराय मैदान में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 12 अपै्रल से छ: दिवसीय क्रिकेट मैच का कल 17 अपै्रल को समापन हुआ। प्रत्येक मैच 10-10 ओव्हर का खेला गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज बनसोड़ के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न विभागों के क्रिकेट खिलाडि़यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया। स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलेक्टोरेट और पुलिस विभाग की टीम द्वारा 16 अप्रैल को सेमी फाइनल मैच जीतकर कल 17 अपै्रल को शाम उनके द्वारा फाइनल मैच खेला गया। इसके पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बनसोड़ ने दर्शकों, खेल प्रेमियों और अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निडर होकर मतदान करने की शपथ दिलाई।
भालेराय मैदान में फाइनल मैच खेलने के लिए टास किया गया। पुलिस की टीम ने टॉस जीतकर बेटिंग करने का फैसला लिया। इसके पहले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर की अगुवाई में पुलिस की टीम ने एसडीओपी श्री जीतेंद्र चन्द्राकर की कप्तानी में बेटिंग करते हुए 90 रन बटोरकर कलेक्टोरेट टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बनसोड़ की कप्तानी में कलेक्टोरेट टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 47 रन ही बना पाये। खेल में पुलिस की टीम को विजयी घोषित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जांजगीर-चांपा लोकसभा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक जो पॉल मैम्पिली और कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने खिलाडि़यों को ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। पुलिस विभाग की टीम के खिलाड़ी श्री हरीश यादव को मैन ऑफ द मैच और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बनसोड़ को मैन आफ सीरिज का खिताब प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत, सहायक कलेक्टर श्री राहुल देव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।