नहीं बताया चुनाव का खर्च, प्रत्याशियों को नोटिस
रायपुर। रायपुर लोकसभा निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों को अपने चुनावी प्रचार-प्रसार संबंधी व्यय का लेखा प्रस्तुत करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. द्वारा निर्धारित तिथि के तहत 16 अप्रैल को 13 प्रत्याशियों को लेखांकन दल के समक्ष अपना व्यय लेखा प्रस्तुत कराना था इसमें से 5 प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नही किया गया।
इस संबंध में रिटर्निंग अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने इसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-77 के उल्लंघन तहत 5 प्रत्याशियों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने को कहा है। जिन प्रत्याशियों को नोटिस जारी की गई है उनमें श्री छबिलाल कंवर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री शंकर लाल वरदानी निर्दलीय, श्रीमती देवकी दुबे (संध्या) रिपब्लिकरन पार्टी ऑफ इंडिया (ए), श्री संतोष यदु शिवसेना और श्री बनमाली छुरा भारतीय बहुजन पार्टी शामिल है।