तीन सीटों पर 18 को मतदान,तैयारी पूरी

तीन सीटों पर 18 को मतदान,तैयारी पूरी

रायपुर। प्रदेश में दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद व राजनांदगांव में गुरूवार 18 तारीख को मतदान होगा। इन सीटों के दुर्गम मतदान केन्द्रों में 42 दल हेलीकॉप्टर से भेजे गए। निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। मतदान दल गंतव्य तक पहुंच चुके हैं।

दूसरे चरण में जिन तीन सीटों पर चुनाव कराए जा रहे हैं, उसका दूसरे राज्यों से सटा इलाका नक्सल प्रभावित है। कांकेर के पखांजूर-भानुप्रतापपुर, महासमुंद के गरियाबंद एवं नांदगांव के मोहला-मानपुर क्षेत्र को नक्सल प्रभावित माना गया है वहां शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक कांकेर, महासमुंद व राजनांदगांव में क्रमश: 9, 13 और 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं तीनों लोकसभा सीटों पर 48 लाख 95 हजार 719 मतदाता हैं। इसमें 24 लाख 63 हजार 102 महिलाएं, 24 लाख 32 हजार 554 पुरुष तथा 63 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। चुनाव आयोग का प्रयास है कि तीनों सीटों पर अधिक से अधिक मतदान हो।

दूसरे चरण के चुनाव के लिए तीनों सीटों पर 6 हजार 484 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से महासमुंद, राजनांदगांव के कुछ मतदान केंद्र दुर्गम इलाकों में हैं, जो दूसरे राज्यों की सीमा से लगती है। प्रदेश में तीसरे चरण में यहां की सात सीटों पर 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। जिन सीटों पर वोट पड़ेंगे, उसमें रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, दुर्ग व सरगुजा शामिल हैं। चुनाव आयोग की ओर से इन सीटों पर चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.