नक्सलियों ने फिर फेंके चुनाव विरोधी पर्चे
पंखाजूर। लोकसभा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए नक्सलियों ने पर्चे फेंके और बैनर पोस्टर चिपकाएं। गुरुवार को होने वाले मतदान से पहले नक्सलियों ने लोगों को भयभीत करने के लिए पंखाजूर से भानुप्रतापपुर स्टेट हाइवे पर बैनर व पर्चे फेंके। इसमें नक्सलियों ने आम लोगों को मतदान न करने की चेतावनी दी है। बात नहीं मानने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बैनर एवं पर्चे जब्त किया।