कलेक्ट्रेट शाखा, राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग ने जीत का परचम लहराया

कलेक्ट्रेट शाखा, राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग ने जीत का परचम लहराया

जांजगीर-चांपा। स्वीप मतदाता जागरूकता कप क्रिकेट प्रतियोगिता के चांपा के भालेराय मैदान में तीसरे दिन तीन मैच खेले गये। प्रथम मैच में राजस्व विभाग की टीम से पशुचिकित्सा विभाग की टीम परास्त हो गयी। दूसरे मैच में कलेक्ट्रेट शाखा की टीम ने महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को 21 रनों से परास्त किया। तीसरे मैच में कृषि विभाग की टीम शिक्षा विभाग की टीम से हार गयी। चांपा एसडीएम श्री राहुल देव को मेन आफ द मैच का खिताब दिया गया। श्री राहुल देव ने अच्छी बल्लेबाजी व बालिंग का प्रदर्शन किया।

मतदाताओं को प्रेरित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने 12 बाल में 18 रन का योगदान कलेक्ट्रेट शाखा के टीम को दिया। वहीं जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत और डिप्टी डीईओ श्री बजरंग दुबे ने भी अच्छी बल्लेबाजी की प्रदर्शन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ, सक्ती एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा और स्टेनो साहू बिना आउट हुए ही अगले बल्लेबाजों को मौका दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग की कप्तान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीती खोखर चखियार ने मैदान में उतरकर अच्छी फिल्डिंग का प्रदर्शन किया जिला बाल संरक्षण इकाई सुश्री ज्योति मिश्रा, पूजा तिवारी ने भी दर्शक दीर्घा से अपने खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया। सभी मैच 10-10 ओवर के खेले गये। जिला स्वीप प्रभारी श्री राहुल देव के मार्गनिर्देशन में राजस्व विभाग, नगर पालिका चांपा और क्रिकेट क्लब चांपा एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के सहयोग से स्वीप मतदाता जागरूकता कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चांपा के खेल प्रेमी दर्शकों ने खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाया मैदान में एलईडी के माध्यम से स्वीप के तहत जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के वीडियो का प्रदर्शन किया गया। खेल के दौरान विशेष क्षणों में आकर्षक म्यूजिक की भी व्यवस्था की गई थी। चांपा क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने रोमांचक कांमेन्ट्री से खिलाडि़यों और दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.