मालवाहक को असामाजिक तत्वों लगाई आग
कोरबा। कोतवाली क्षेत्र में दो मालवाहक ऑटो में अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी. दुकान के बाहर खड़ी ऑटो में आग की लपटें तेज होते ही राहगीरों ने इसकी सूचना दमकल को दी. दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि आगजनी के पीछे किसका हाथ है.वाहन मालिक गोविंदा दावड़ा की मानें तो मालवाहक ऑटो की बिक्री करने दुकान के बाहर खड़ी किया था. उसे गाडि़यों में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फोन पर दी. उन्होंने इस करतूत के पीछे असामााजिक तत्वों का हाथ बताया.