पाम संडे पर मसीही समाज के लोगों ने निकाली रैली रवि 14 अप्रैल, 2019 भारत न्यूज़ पाम संडे पर मसीही समाज के लोगों ने निकाली रैली रायपुर। राजधानी में रविवार को पाम संडे पर मसीही समाज की लोगों ने एक बड़ी रैली निकाली।वभिन्न गिरिजाघरों में आज प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया था।