पीला चावल लेकर दे रहे हैं मोदी की सभा के लिए न्यौता
कोरबा। चुनाव है कुछ भी हो सकता है,कुछ भी कर सकते हैं और यह है राजनीतिक रंग। कोरबा में पार्टी कार्यकर्ता हाथ में पीला चावल और निमंत्रण पत्र के रूप में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे का पम्प्लेट देकर लोगों से 16 तारीख को पीएम को सुनने और 23 अप्रैल को बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ में किसी भी शुभ कार्य के लिए आमंत्रण देने के लिए पीला चावल देने की परंपरा है लेकिन भाजपा के अपनाये इस तरीके से लोग भी हैरान हो रहे है।
वहीं भाजपा को उम्मीद है कि करीब 1 लाख लोग पीएम की सभा में पहुंचेंगे। पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी का कोरबा में यह पहला दौरा है। इससे पहले नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर 2013 को कोरबा के घंटाघर में आमसभा ले चुके हैं। उस दौरान वे पीएम पद के उम्मीदवार थे।