हरियाणा के प्रत्येक परिवार के लिए बनेगा ‘परिवार पहचान पत्र’ : मनोहर लाल खट्टर
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के प्रत्येक परिवार के लिए एक ‘परिवार पहचान पत्र’ तैयार किया जाएगा जिससे न केवल लाभार्थियों को विभिन्न नागरिक केंद्रित सेवाएं मिलना सुनिश्चित होगा बल्कि इससे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि खट्टर ने जिला उपायुक्तों के साथ बैठक के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कार्ड संयुक्त और एकल दोनों परिवारों के लिए बनाया जाएगा।