योगी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार,पहले यूपी संभाले
रायपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अंबिकापुर में दिए गए छत्तीसगढ़ की खराब कानून व्यवस्था के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि भूपेश बघेल की सरकार के संरक्षण में कानून व्यवस्था ना सिर्फ चुस्त-दुरुस्त है अपितु लोग यहां अमन, चैन, सुकून और भाई चारा के साथ रह रहे हैं। छत्तीसगढ़ आकर दागदार दामन की छवि रखने वाले मुख्यमंत्री योगी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और यहां उपदेश देने के पहले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की फिक्र करनी चाहिए जहां न महिलाओं की हिफाजत हो रही है और न ही आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना है। हत्या के मामले में उत्तरप्रदेश का स्थान पहले नंबर पर है। अपहरण, महिलाओं व बच्चों से जुड़े अपराधों के मामले में यूपी ने अन्य राज्यों को काफी पीछे छोड़ दिया है और अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत खस्ताहाल एवं चरमराई हुई हैं।