छोटे मन से बड़े नहीं हो सकते – भाजपा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कुछेक कांग्रेस नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर अपने प्रोफाइल पर मैं छोटा आदमी लिखने पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि छोटी सोच के साथ छोटी हरकतों ने कांग्रेस को मजाक बनाकर रख दिया है।
श्री उसेंडी ने कहा कि खुद को छोटा आदमी लिखकर कांग्रेस के लोग अपने दागदार राजनीतिक चरित्र से मुक्त नहीं हो सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त और राष्ट्रवादी नेतृत्व के आगे अपनी छोटी सोच से उपजी हरकतों से कांग्रेस के लोगों ने अपनी ही पार्टी के राजनीतिक कद को बौना कर दिया है। कभी पूरे देश में राज करने वाली कांग्रेस आज छोटे-छोटे क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन की गुहार लगा रही है, और विडंबना यह है कि शेष विपक्ष कांग्रेस का नेतृत्व तक स्वीकारने को तैयार नहीं है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के मैं भी चौकीदार की तर्ज पर कांग्रेस ने नकल तो की है, पर वे इस सच्चाई को नजरंदाज कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार व आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर अपनी चौकीदारी को प्रामाणिकता के साथ ऊंचाई दी है और इसलिए उनके आह्वान पर देशभर में 40 करोड़ लोगों ने इस मुहिम से खुद को जोड़ा है। कांग्रेस के लोग अपनी छोटी सोच के साथ मसखरी और सियासी लफ्फाजियों से लोगों का ध्यान भटकाने का काम करते हैं।