अब बोर्ड परीक्षा में नहीं दी जाएगी पूरक उत्तर पुस्तिका
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने वर्ष 2019 की हाई स्कूल परीक्षा के लिए बड़ा बदलाव किया है. इस बार मुख्य परीक्षा वर्ष 2019 की हाईस्कूल परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं में परिवर्तन किया गया है. हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाओं में छात्र का रोल नंबर, छात्र का नाम, परीक्षा का दिनांक, परीक्षा कोड, परीक्षा का विषय आदि उत्तरपुस्तिका पर पहले से ही मुद्रित रहेगा. छात्र को उत्तरपुस्तिका के भाग ए एवं भाग बी में मात्र प्रश्न पत्र का सेट अंकित करना है और हस्ताक्षर करना है. साथ ही बोर्ड परीक्षा में अब पूरक उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी.
उत्तरपुस्तिका 40 पृष्ठ की तैयार की जाएगी और छात्रों को 40 पृष्ठ में ही अपने प्रश्नों के उत्तर लिखना है. पूरक उत्तरपुस्तिका का प्रावधान समाप्त किया गया है. किसी भी छात्र को पूरक उत्तरपुस्तिका नहीं दी जायेगी. इस व्यवस्था को लागू करने के लिए पूर्व वर्ष की उत्तरपुस्तिकाओं के 20 पृष्ठों को बढ़ाकर 40 पृष्ठ किया गया है.
00 पहले से लिखा होगा रोल नंबर