30 लाख का हाइटेक सट्टा पकड़ाया,सटोरिए गिरफ्तार
महासमुंद। महासमुंद में भी हाईटेक सट्टा का भांडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने सट्टा खिलाने के आरोप में 1 वकील सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से पौने दो लाख रुपये नगदी सहित 30 लाख रुपये की सट्टा पट्टी भी जब्त की है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल में जिले के कई सफेदपोश लोगों की बातचीत के कॉल रिकार्डिंग और वाट्सअप चैटिंग मौजूद है.
पुलिस ने यह पूरी कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग हाईटेक तरीके से राजस्थान रॉयल एवं कोलकत्ता नाईट राईडर के आईपीएल मैच में सट्टा लगवा रहै हैं. पुलिस ने सुभाषनगर एवं इमलीभाठा इलाके में दबिश दी. जहां पुलिस ने दीपक ठाकुर और थानसिंह ठाकुर नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया. आरोपी मोबाइल में मौजूद स्पेशल सट्टा एप्प से भाव जानकर मैच में पैसे लगवा रहे थे. मौके से पुलिस ने 1 लाख 75 हजार रुपये नगद, एलसीडी टीवी, टाटा स्काई सेटटॉप बॉक्स, 5 मोबाइल और एक डायरी जब्त की है.
पुलिस के मुताबिक जिस दौरान पुलिस ने दबिश दी वहां मौजूद आरोपियों में से एक ने खुद को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का रिपोर्टर बताते हुए पुलिस को डराने और धमकाने की कोशिश भी की. पुलिस के मुताबिक इसके साथ ही सुभाष नगर इलाके के एक घर में दबिश देकर एक वकील सुरेश नशीने को भी गिरफ्तार किया है. नशीने के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल बरामद किया है, जिसमें आईपीएल मैच में सट्टा का भाव बताने वाले एप्पस डाउनलोड थे. जिसकी सहायता से आईपीएल मैच में सट्टा लगवाया जा रहा था. वहीं साइबर सेल एवं कोतवाली की टीम ने जब आरोपियों के मोबाईल की जांच की तब वाट्सअप चैटिंग व कॉल रिकार्डिंग में शहर के कई ऐसे नामचीन लोग जो क्रिकेट मैच के सट्टे के गोरखधंधे में संलिप्त है.