ठेकेदार की हत्या,मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। लेनदेन को लेकर ग्राम मोखला में सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर ठेकेदार की हत्या कर दी। मामले में आरंग पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक चिंतामणी चंद्राकर ग्राम मोखला में ईटाभट्टी चलाने का काम करता था। मृतक चिंतामणी ने गांव के सरपंच सेवाराम को ईट बेचा था, जिसका 12 हजार रुपए बकाया था। इसी पैसे को लेकर उन दोनों के बीच विवाद हुआ। इससे सेवाराम ने अपने साथियों के साथ मिलकर चिंतामणी से मारपीट किया। इससे चिंताराम की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी सेवाराम जांगड़े को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। वहीं शनिवार को पुलिस ने मामले में शामिल अन्य आरोपी रामानंद जांगड़े, धरम उर्फ मोंटू जांगड़े, पप्पू बंजारे व नारद सतनामी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी ग्राम मोखला के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 302,307,147,148 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।