न्यूज़ डेस्क(Bns)। पूरा देश 77वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए तैयार है। हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार दसवीं बार 15 अगस्त, 2023 की सुबह 7 बजे लाल किले के प्राचीर से ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद वह राष्ट्र को संबोधित करेंगे। राष्ट्र के नाम इस संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की नीतियों, उपलब्धियों और भावी योजनाओं को जनता के सामने रखेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी खास पगड़ी और वेशभूषा में दिखेंगे, इस पर भी लोगों की नजर रहेंगी। इस स्वतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू के अलावा कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहेंगी। देशभर से 1800 खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। अमेरिकी सांसद भी भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनेंगे।
Let's celebrate the Amrit Mahotsav of Independence on the call of respected Prime Minister Shri Narendra Modi ji, hoist tricolor
in every house from 13 to 15 August…#HarGharTiranga pic.twitter.com/cW89hfs2ZO
— Nipa kamal patel (@Nipa_Kamal) August 11, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त 2023 की सुबह 7 बजे ध्वजारोहण के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत करेंगे। ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे। लाल किले की प्राचीर से उनका संबोधन सुबह 7.30 के आसपास शुरू हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी 15 अगस्त को 10वीं बार लाल किले पर झंडा फहराने और देश को संबोधित करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बनेंगे। इस तरह प्रधानमंत्री मोदी दसवीं बार झंडा पहराने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री बन जाएंगे। वह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के दस बार झंड़ा फहराने की बराबरी करेंगे। दस से अधिक बार दो प्रधानमंत्रियों ने झंड़ा पहराया है। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 17 और इन्दिरा गांधी ने 16 बार झंडा फहराया है।
इस बार लेफ्टिनेंट कर्नल विकास कुमार की कमान में विशिष्ठ 8711 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) गनर द्वारा 21 तोपों की सलामी के साथ तिरंगा फहराया जाएगा। सेरेमोनियल बैटरी की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल विकास कुमार संभालेंगे। गन पोजिशन ऑफिसर नायब सुबेदार (एआईजी) अनूप सिंह होंगे। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद, भारतीय वायु सेना के दो स्वदेश निर्मित ध्रुव उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर Mark-III और विंग कमांडर अंबर अग्रवाल औऱ स्क्वाड्रान लीडर हिमांशु शर्मा की कप्तानी में कार्यक्रम स्थल पर पंखुड़ियों की वर्षा की जाएगी। पुष्प वर्षा के बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस साल 15 अगस्त को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण समारोह में पूरे भारत से लगभग 1,800 विशेष अतिथि अपनी जीवनसाथी के साथ शामिल होंगे। इनमें सेंट्रल विस्टा और नए संसद भवन के निर्माण में शामिल रहे मजदूर, वाइब्रेंट विलेज प्रोजेक्ट(भारत-चीन बॉर्डर से सटे गांव) के 622 सरपंच, पीएम किसान योजना के लाभार्थी, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी, अमृत सरोवर और हर घर जल परियोजना में काम करने वाले, नर्सेज, मछुआरे, खादी वर्कर्स और अन्य को निमंत्रण भेजा गया है। निमंत्रण मिलने पर लोगों में काफी खुशी है। विशेष अतिथियों को नई दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक और प्रधानमंत्री संग्रहालय को देखने का अवसर मिलेगा।
विभिन्न योजनाओं और पहलों को समर्पित सेल्फी प्वाइंट स्थापित
इस साल स्वतंत्रता दिवस पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का समापन होगा और 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के सपने को साकार करने के लिए देश नए उत्साह के साथ ‘अमृत काल’ में प्रवेश करेगा। इसको यादगार बनाने के लिए खास तैयारियां की गई हैं। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राजघाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा सहित 12 स्थानों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहलों को समर्पित सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं। इस ऑनलाइन सेल्फी कॉन्टेस्ट में देश भक्ति के रंग में रंगे लोग अपनी सेल्फी ऑनलाइन MYGov Portal पर भेज सकते हैं। मंत्रालय द्वारा चयनित 12 लोगों को इनाम भी दिया जाएगा।
इस साल भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। दिल्ली पुलिस ने लाल किले के आसपास पांच से सात हजार पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। वेन्यू पर सर्विलांस के लिए कम से कम 16 आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस से लैस कैमरा यूज किए जाएंगे। लालकिले पर आतंरिक घेरे की सुरक्षा की कमान स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के जिम्मे सौंपी गई है। वहीं नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) कमांडो भी तैनात होंगे। एंटी ड्रोन रडार भी लगाए गए हैं। समारोह के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो टीम आसमान से पैनी नजर रखेगी। स्वाट कमांडो और एनएसजी कमांडो के साथ दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात रहेंगे। लालकिले के इलाके में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की नजर होगी। पुलिस ने पहले ही चार एंट्री-ड्रोन सर्वे कर लिए हैं। पुलिस ने कहा कि अगर किसी ने नारेबाजी या भीड़ जुटाने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।