बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की दलाई लामा से मुलाकात
गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को तिब्बत के आध्यात्मिक धर्म गुरु दलाई लामा से यहां के बौद्ध मठ में मुलाकात की। इस दौरान नोबल शांति पुरस्कार विजेता ने कुमार से कहा कि वह लोगों की अच्छी तरह से सेवा करें। दलाई लामा 16 दिसम्बर को बोधगया पहुंचे और वह 23 दिनों तक मठ में रूकेंगे।
नीतीश कुमार ने बताया कि दलाई लामा की सेहत खराब होने के बारे में पता चलने पर वह उनसे मिलने आये थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आध्यात्मिक नेता से उनकी बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।