दो लोगों से मोबाइल लूट की रिपोर्ट थाने में दर्ज
रायपुर। राजधानी में दो लोगों से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाईल लूट लिए जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है। दोनों घटनाओं में पल्सर सवार दो युवकों द्वारा मोबाईल लूटे जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। मिली जानकारी के अनुसार खमतराई व टिकरापारा थाना क्षेत्र में पल्सर सवार दो युवकों द्वारा मोबाईल लूटे जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक विहार कालोनी गोंदवारा खमतराई रायपुर निवासी पवन कुमार यादव 25 वर्ष पिता लाल सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 31 मार्च को गोंदवारा अशोक विहार कालोनी में पैदल जाते समय पास पल्सर मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने वीवो कंपनी का मोबाईल कीमत 14 हजार रुपये को लूटकर फरार हो गये।
पुलिस ने दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह डब्लूआरएस कालोनी निवासी अनिल कुमार वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वे रेलवे कर्मचारी है व ड्यूटी से रात्रि 10.30 बजे अपने घर डब्लूआरएस जा रहे थे तभी दोस्त को फोन करने नया ओव्हरब्रिज खमतराई बालाजी चौक के पास रुक कर मोबाईल पर बात करने लगे तभी दो पल्सर सवार युवक उनके पास आकर रुक गये व हाथ में रखे मोबाईल को डरा धमका कर लूट फरार हो गये।