खड़ी ट्रक से 5 टन सरिया पार, रिपोर्ट दर्ज
रायपुर। हनुमान लोहा कंपनी के सामने खड़ी ट्रक में लोड 5 टन सरिया चोरी किये जाने की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार खुसीर्पार जिला दुर्ग निवासी उमाशंकर साहू 46 वर्ष पिता स्व.पुरुषोत्तम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 31 मार्च से 1 मार्च के बीच किसी चोर ने हनुमान मंदिर लोहा कंपनी के सामने सरिया से भरा ट्रक क्रमांक सीजी 04-जेसी/1963 में लोड 5 टन सौ किलो सरिया अनुमानित कीमत 95 हजार रुपये को चोरी कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है।