रायपुर (न्यूज़ डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई रायपुर आगमन की तैयारी जोरो पर है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जल्दी ही कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा लेकिन आज शाम प्रधानमंत्री के प्रदेश प्रवास पूर्व स्वागत और सभा स्थल रायपुर साइंस कॉलेज मैदान का निरिक्षण किया गया।
जिसमे पूर्व केबिनेट राज्यमंत्री (लोक निर्माण विभाग) राजेश मूणत और विधायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सभा स्थल साइंस कॉलेज मैदान पहुंच कर वंहा उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा की उनसे Pm आगमन की तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी ली और दिशा निर्देश भी दिए।
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के संबंध में लंबे समय से चर्चा चल रही थी। छत्तीसगढ़ के विधायकों को दिल्ली भी बुलाया गया था, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी। इसी दौरान यह बात आई थी कि वे योजना के लोकार्पण-शिलान्यास के बहाने छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरे की शुरुआत करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। चर्चा है कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ वर्गों के साथ संवाद कार्यक्रम भी करेंगे, जिसमें वो केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों से अवगत करेंगे। इस अवसर पर संसद सुनील सोनी व अन्य भाजपा नेता भी मौजूत रहे।