नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार
सरायपाली। ग्राम लंबर के बाजार में नकली नोट खपाते हुए दो आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। इनके पास से पुलिस ने चार हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हंै। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। बताया जाता है कि इस मामले का मुख्य सरगना पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। पुलिस इसकी तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी ने प्रदीप मिंज बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम लंबर के बाजार में कुछ लोग नकली नोट खपा रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम घटना स्थल पर पहुंची। घेराबंदी कर नकली नोट खपाते हुए बीटांगीपाली के सुनील दास एवं माधोपाली के छत्रमणी साव को पकड़ लिया।
