रायपुर से खिलेश्वर साहू बसपा प्रत्याशी, नामांकन भरा
रायपुर। बसपा ने रायपुर से खिलेश्वर साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने बुधवार को यहां समर्थकों के साथ अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया। बसपा ने बिलासपुर से उत्तम दास गुरुगोसाई व कोरबा से परमीत सिंह को टिकट दी है। वे दोनों प्रत्याशी भी अपना नामांकन फार्म खरीद चुके हैं।
बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ता आज सुबह यहां कलेक्टोरेट गार्डन में एकजुट हुए। इसके बाद उनके रायपुर प्रत्याशी श्री साहू नामांकन फार्म भरने कलेक्टोरेट पहुंचे। श्री साहू ने मीडिया से चर्चा में अपनी जीत का दावा किया। दूसरी ओर बसपा नेता प्रदेश की सभी 11 सीटों पर चुनावी माहौल बनाने में जुटे हैं। जोगी पार्टी के चुनाव लडऩे से इंकार के बाद बसपा में बाकी अपनी तीनों सीट पर आज अपने प्रत्याशियों की घोषणा की।
00 बिलासपुर से उत्तम दास, कोरबा से परमीत सिंह को टिकट