न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया में दो दिवसीय दौरे पर गए हुए हैं। सिडनी में उन्होंने 20 हजार से भी अधिक भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने कई नामचीन हस्तियों से भेंट की। इस दौरान वे ऑस्ट्रेलिया की बेहद चर्चित शेफ सारा टॉड से भी मिले।
पीएम मोदी ने सेलिब्रिटी शेफ सारा टॉड को आमंत्रित किया था। इस दौरान उनके बीच प्राचीन भारतीय व्यंजनों और आयुर्वेद पर चर्चा हुई। पीएम मोदी से मिलने के बाद सारा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मिलकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हैं।
Sarah Todd , Australian Celebrity Chef :
“Indian Prime Minister Narendra Modi is an incredible man. I feel very lucky to have met him & I can see that he really cares about his country. The PM is an incredible influencer & I think coming from humble beginnings & standing up as… pic.twitter.com/FOoysHDMIa
— News Arena India (@NewsArenaIndia) May 23, 2023
सारा ने आगे कहा, “मैं देख सकती हूं कि उन्हें वास्तव में देश और दृष्टि की परवाह है। मुझे लगता है कि वह बेहद कमजोर पृष्टभूमि से आए हैं और भारत के सबसे बड़े नेता के रूप में खड़े हुए हैं।” इससे पहले एक नोबेल पुरस्कार विजेता ब्रायन पॉल श्मिट ने पीएम को भारत का अबतक का सबसे ज्यादा विजिबल यानी दिखने वाला नेता बताया। श्मिट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सबसे विजिबल नेता हैं। उनसे बातचीत के बाद यह कह सकता हूं कि मेरी पूरी लाइफ में पीएम मोदी भारत के सबसे ज्यादा दिखाई देने वाले नेता हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता ब्रायन पॉल श्मिट ने पीएम मोदी से मिलने के बाद कहा कि पीएम मोदी से बात करने के बाद ही आपको पता चलेगा कि ‘मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं।’ ब्रायन श्मिट को 2011 में फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार मिला था।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद श्मिट ने कहा कि वे बहुत आकर्षक हैं। वह जब लोगों से मिल रहे हैं तो वास्तव में बातचीत में वे दिलचस्पी ले रहे होते हैं। मुझे लगता है कि वह हर किसी से उसी तरह मिलते हैं, चाहे वह कई आम शख्स हो या अमेरिका का राष्ट्रपति।