थल सेना भर्ती रैली बहतराई में एक जून से
मुंगेली। भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन प्रदेश के समस्त जिलों के लिये बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में 01 जून से 10 जून तक किया जायेगा। जिसके लिए ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन 2 अप्रैल से 16 मई 2019 तक वेबसाईट पर किया जा रहा है। इस भर्ती रैली के माध्यम से सैनिक सामान्य डयूटी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक टेऊडमेन के पदो पर भर्ती की जायेगी।