सिरपुर में हाथियों ने रौंदी 10 एकड़ फसल

सिरपुर में हाथियों ने रौंदी 10 एकड़ फसल

महासमुन्द। हाथी प्रभावित क्षेत्र सिरपुर क्षेत्र में बीती रात्रि डेढ़ दर्जन हाथियों ने तेंदूवाही, मालीडीह पहुंच कर किसानों के फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। करीब 10 एकड़ फसल को नुकसान हुआ है। रातभर खेतों में मौजूद हाथियों ने गेहूं, सूरजमुखी व धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया।

ये हाथी कुकराडीह जंगल से गांव की ओर से पहुंचे थे। शाम को पीड़ी बांध के पास झुंड को देखा गया। इनमें से एक दंतैल पिछले कई दिनों से लहंगर के पास घूम रहा है। हाथी भगाओ फसल बचाओ अभियान समिति के संयोजक राधेलाल सिन्हा ने कहा कि किसान अपनी फसल की बर्बादी देख आंसू बहा रहे हैं। वहीं वन विभाग न तो मुआवजा राशि भुगतान के लिए कोई ठोस कदम उठा रहे हैं और न ही इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने बताया लहंगर आ रहे कुछ वाहन के सामने दंतैल आ गया। मालीडीह पंचायत के पास मुख्य सडक़ पर दंतैल मौजूद था, तत्काल सूचना वन अमले के साथ पुलिस को दी गई। गश्ती दल पहुंचा और लोगों को सुरक्षित निकाला गया। ग्राम पंचायत जोबा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कहा कि चूंकि उनके इलाके में हाथियों के आतंक से बचाव के लिए कोई उपाय नहीं किये गये हैं। हाथियों के चलते उनकी फसल चौपट हो रही है। जान का जोखिम बना रहता है। सप्ताह भर से गांव में बिजली नहीं है, पर कोई समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

00 प्रभावित ग्राम जोबा के ग्रामीणों ने किया बहिष्कार का ऐलान

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.