मुकेश गुप्ता-रेखा नायर की याचिका पर सुनवाई टली
रायपुर। निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की याचिका को सुनने से हाईकोर्ट की जस्टिस संजय के अग्रवाल की एकल पीठ ने इंकार कर दिया। इसी तरह गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर की याचिका भी मंगलवार को जस्टिस अरविंद चंदेल की पीठ में लगी थी, उन्होंने भी सुनवाई से इंकार कर दिया। पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह की याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की याचिका जस्टिस संजय के अग्रवाल की पीठ में लगी थी। गुप्ता ने अपने खिलाफ दर्ज प्रकरण को खारिज करने का आग्रह किया था। सरकार ने उन्हें नोटिस भी जारी किया है, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया है। उन्होंने अपने खिलाफ एसआईटी जांच को भी चुनौती दी है। जस्टिस संजय के अग्रवाल की एकल पीठ में प्रकरण सुनवाई के लिए रखा गया, लेकिन उन्होंने प्रकरण सुनने से मना कर दिया। प्रकरण वापस चीफ जस्टिस की बैंच को भेजा गया है।
इसी तरह निलंबित डीजी की स्टेनो रेखा नायर के खिलाफ भी जांच चल रही है। ईओडब्ल्यू-एसीबी ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। उनके मामले पर भी हाईकोर्ट की जस्टिस अरविंद चंदेल की पीठ में सुनवाई होनी थी, लेकिन जस्टिस श्री चंदेल ने प्रकरण पर सुनवाई करने से मना कर दिया और चीफ जस्टिस की बैंच को भेज दिया है।
दूसरी तरफ पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह की याचिका पर बुधवार को जस्टिस संजय के अग्रवाल की पीठ में सुनवाई होगी।
पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह के खिलाफ शिकायतों की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। अमन सिंह ने एसआईटी जांच को चुनौती दी है। उनके खिलाफ जांच पर रोक लगी हुई है। कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा था। राज्य सरकार ने जवाब दाखिल कर दिया है। एसआईटी जांच को पूरी तरह नियमानुसार बताया है। प्रकरण पर बुधवार को जस्टिस संजय के अग्रवाल की पीठ सुनवाई करेगी। इससे पहले प्रकरण की सुनवाई जस्टिस प्रशांत मिश्रा की अदालत में चल रही थी। जस्टिस प्रशांत मिश्रा के कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनने के बाद प्रकरण जस्टिस संजय के अग्रवाल को भेजा गया है।
00 अमन की याचिका पर बुधवार को सुनवाई