Baba Kedarnath Dham : ग्लेशियरों के बीच ऐसे चल रही बाबा केदारनाथ की यात्रा, परेशानियों पर आस्था भारी

रुद्रप्रयाग । श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सरल बनाने लिए जिला प्रशासन, पुलिस एवं सम्बंधित अधिकारी निरन्तर प्रयासरत हैं। यात्रा मार्ग व केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व एवं निर्देशन में सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में यात्रा मार्ग के संवेदनशील स्थानों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए डीडीआर एफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ एवं पुलिस के जवान तैनात हैं, जो यात्रियों की हर संभव मदद कर रहे हैं। अतिसंवेदनशील स्थान कुवेर ग्लेशियर एवं भैरव ग्लेशियर प्वाइंट पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवान तैनात हैं जो यात्रियों को ग्लेशियर से आर-पार कराने में उनकी मदद कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। कुवेर ग्लेशियर से यात्रा मार्ग को घोड़े खच्चरों के लिए आज सुचारू कर दिया गया है।

अवर अभियंता डीडीएमए सुरेन्द्र सिंह रावत ने अवगत कराया है कि, भैरव ग्लेशियर पर ग्लेशियर आने से जो रैलिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रैलिंग का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है ताकि यात्रियों को ग्लेशियर प्वाइंट पर कोई परेशानी एवं असुविधा न हो।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.