भाजपा नेता आपस में भिड़े

भाजपा नेता आपस में भिड़े

अंबिकापुर। कोरबा लोकसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने कोरबा जा रहे भाजपा के दो नेता पूर्व विधायक दीपक पटेल और पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाडे कटघोरा में आपस में ही भिड़ गए।

पटेल के समर्थकों ने इस पूरे घटनाक्रम में पूर्व मंत्री राजवाडे को दोषी ठहराते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर दिया है, वहीं पूर्व मंत्री की दलील है कि उन्होने कोई ऐसी बात नही कही है जैसा कि प्रचारित किया जा रहा है। कोरबा लोकसभा की टिकट को लेकर पूर्व विधायक पटेल दावेदार थे, लेकिन संगठन ने उन्हे टिकट नही दिया। पटेल ने प्रत्याशी की घोषणा के बाद सार्वजनिक रुप से बगैर नाम लिए आरोप लगाया कि कोरिया जिला भाजपा संगठन में प्रभावी कुछ लोगों की वजह से टिकट नही मिली। हालाँकि पटेल ने नाम नही लिया था.दोनों में अश्लील शब्द का उपयोग किया गया। पार्टी हलके में इसकी चर्चा हो रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.