फेसबुक ने कांग्रेस से जुडे 687 पेज हटाए, फेक अकाउंट बना कर रहे थे पोस्ट
नई दिल्ली। आम चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से पहले फेसबुक ने कांग्रेस पार्टी से जुड़े 687 पेजों को अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया है। सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि ‘अप्रमाणिक व्यवहार’ के चलते देश की मुख्य विपक्षी पार्टी से जुड़े इन पेजों को हटा दिया गया है।
फेसबुक ने संभवत: पहली बार ऐसी कार्रवाई की है। जो किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी से जुड़े पन्नों को हटा दिया गया है। फेसबुक ने हटाने के कारण साफ करते हुए बताया कि इन पन्नों को उनमें प्रकाशित सामग्री की बजाय यानी अप्रामाणिक जानकारी के चलते हटाया गया है। भारत में विश्व में सबसे ज्यादा 30 करोड़ फेसबुक उपभोक्ता हैं।
फेसबुक ने कहा कि उसने अपनी जांच में पाया है कि लोगों ने फेक अकाउंट्स बनाकर अलग-अलग ग्रुप्स से जुड़कर कन्टेंट को फैलाने का काम कर रहे हैं और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने का काम किया। फेसबुक ने कहा कि इन फेक पन्नों में लोकल न्यूज के अलावा मुख्य भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना भी की जाती थी।