न्यूज़ डेस्क। खालिस्तानी समर्थकों ने ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी सिडनी के रोज़हिल उपनगर में एक और हिंदू मंदिर पर हमला किया। समर्थकों ने बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की और मंदिर की दीवारों पर “मोदी आतंकवादी घोषित करो (बीबीसी) लिख दिया। इसी बीच उक्त मंदिर के गेट पर एक खालिस्तान का झंडा भी लटका देखा गया। यह खालिस्तानियों द्वारा कैरम डाउन्स में ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर में तोड़फोड़ करने और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मंदिर के पास की दीवारों पर हिंदू और भारत विरोधी नारे लिखे जाने के लगभग दो महीने बाद सामने आया है।
ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर शुक्रवार सुबह तड़के हमला किया गया था और मंदिर के दैनिक आगंतुकों में से एक के प्रार्थना करने के लिए मंदिर पहुंचने के बाद हमले का पता चला। इसके बाद मंदिर प्रबंधन को सूचित किया गया जिन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। एनएसडब्ल्यू पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा उन्हें सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराया गया है।
इससे पहले 17 जनवरी को समर्थक ने कैरम डाउन्स स्थित ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर पर हमला किया था और मंदिर के बगल की दीवारों पर ‘टारगेट मोदी’, ‘मोदी हिटलर’ और ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ लिख दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 4-5 महीनों में देश में रहने वाले खालिस्तानी तत्वों द्वारा शुरू किए गए मंदिरों पर चार अलग-अलग हिंदू-विरोधी हमले देखे हैं।
Another attack on Hindu temple by Khalistanis in Australia. I request @DrSJaishankar ji to take this issue with the Australian Govt to take action and arrest these Khalistani terrorists and ISI paid agents. pic.twitter.com/ny0cChMEAd
— Tajinder Bagga (Modi Ka Parivar) (@TajinderBagga) March 5, 2023