डीकेएस अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों ने किया फर्जीवाड़ा
रायपुर। डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में नौकरी लगाने के नाम पर एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस बार अस्पताल में काम करने वाले प्लेसमेंट एजेंसी के दो बाउंसर यानी सुरक्षाकर्मियों ने रामनगर में रहने वाली महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया है। दोनों ने मिलकर 7 से ज्यादा महिलाओं को अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम 40 हजार रुपए से सवा लाख रुपए तक की वसूली की है।
ठगी की शिकायत करने महिलाएं आए दिन अस्पताल पहुंच रही हैं। पीडि़त महिलाओं ने खुलासा किया है किया है कि दोनों कर्मचारी ने ठगी के लिए राजनीतिक कार्यकर्ताओं को कमीशन का लालच देकर बड़ा जाल फैला लिया है। महिलाओं ने आरोपियों की फोटो भी जारी कर अधीक्षक और पुलिस से मामले की शिकायत की हैं।मामले की जानकारी मिलने पर अस्पताल के अधीक्षक केके सहारे ने जांच कर ठगी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है।