कारीडोंगरी, अखरार एवं धनियाडोली में डेमो मतदान का प्रदर्शन
मुंगेली। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आज जिले के विकासखण्ड लोरमी के विभिन्न वन ग्रामों कारीडोंगरी, अखरार, धनियाडोली एवं विस्थापित वन ग्राम बोकराकछार के बैगाओं ग्रामीणों के समक्ष डेमो मतदान का प्रदर्शन किया गया। मास्टर ट्रेनर्स श्री डड़सेना, श्री सोनी एवं श्री ध्रुव ने महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों की उपस्थिति में ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन का डेमो मतदान कराया। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक वीवीपैट मशीन को परखा और बटन दबाकर मतदान करना सीखा।