मोदी गरीबों का करते हैं सम्मान और कांग्रेस मजाक- बृजमोहन
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैं भी चौकीदार अभियान के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश भर के लोगों से संवाद किया। पीएम मोदी के इस अभियान से जुड़े प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी, विधायक शिवरतन शर्मा, मोतीलाल साहू सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाटापारा के नगर भवन के सामने मैदान पर टीवी प्रोजेक्टर के माध्यम से जनता के साथ बैठकर उनके संवाद को सुना और देखा। इस अभियान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को आगे बढ़ाने की सोच रखते हुए काम करते हैं। जहां भी गरीबों का सम्मान करते हुए उनके द्वारा स्वाभिमान के साथ किये जा रहे कामों को सराहते है।
वही कांग्रेस पार्टी गरीबों की गरीबी का मजाक उड़ाती है। पर अब कांग्रेसियों को समझना होगा कि देश बदल गया है। आप चाहे चाय वाला हो या चौकीदार किसी का अपमान नहीं कर सकते। ये लोग इस देश में सम्मान और स्वाभिमान के साथ काम करते हुए अपनी मातृभूमि की सेवा कर रहे है।