मानव आकृति बनाकर लिया वचन मतदान का शपथ
बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है। गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कोचवाही में महिलाओं ने मानव आकृति बनाकर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा वचन मतदान का शपथ लिया गया। महिलाओं ने शपथ लिया कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हैं और यह वचन देते हैं कि हम स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन में भागीदार बनेंगे तथा निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना लोकसभा निर्वाचन 2019 में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा अपने आसपास के लोगों को एवं परिवार के सदस्यों को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।
