एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम घोषित
बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय वर्ष 2019-20 में कक्षा छठवीं में प्रवेश परीक्षा का परिणाम कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालोद के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। उपायुक्त श्रीमती माया वारियर ने बताया कि 31 मार्च 2019 को परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राएॅ जिला कार्यालय में उपस्थित होकर अपना परीक्षा परिणाम का अवलोकन कर सकते हैं।